Kartik Maas Vrat Rules: इन नियमों का रखें ध्यान वरना व्रत रह जायेंगे अधूरे | कार्तिक मास । Boldsky

2018-10-23 49

Kartik is the holiest month in the Hindu lunar calendar. It is considered as the best month to perform puja, vrat and daan. Observing vrat in the month of Kartik is glorified in the Puranas. But there are few rules that you need to follow while fasting in the month of Karthik. Watch the vidoe to know more about the rules of Karthik Maas Vrat.

प्राचीन ग्रंथों में कार्तिक मास का विशेष महत्व है। धर्म शास्त्रों के अनुसार जो मनुष्य कार्तिक मास में व्रत व तप करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।कहा जाता है कि भगवान नारायण ने ब्रह्मा को, ब्रह्मा ने नारद को और नारद ने महाराज पृथु को कार्तिक मास के सर्वगुण संपन्न माहात्म्य के संदर्भ में बताया है। कार्तिक मास में कुछ नियम प्रधान माने गए हैं, जिन्हें करने से शुभ फल मिलते हैं और हर मनोकामना पूरी होती है। ये 7 नियम इस प्रकार हैं।